NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CPEC के बहाने बांग्लादेशी खजाने को नुकसान पहुंचा रहीं चीनी कंपनियां, जाने पूरा मामला

चीन की कंपनियां बांग्लादेश में चोरी करने में लगी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में चीनी कंपनियों ने भूमि के कानूनों का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से बांग्लादेश के सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है। चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन कंपनी की सहायक कंपनी चाइना रोड एंड ब्रिज कॉरपोरेशन जो कि बांग्लादेश में सड़क और पुल बनाने के काम में जुटी हुई है, सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन मटेरियल का आयात करते वक्त चोरी में शामिल है। यह रिपोर्ट एएनआई ने बांग्लादेश लाइव न्यूज के हवाले से दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब चीन की कंपनियों ने बांग्लादेश में भूमि के कानूनों का उल्लंघन किया है जिससे बांग्लादेश सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले दिसंबर 2020 में, नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने टैक्स चोरी के संदेह पर चीनी जेडटीई कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी जेडटीई बांग्लादेश की जांच शुरू की थी । इसके अलावा प्रोजेक्ट की कुल लागत बढ़ाने के लिए फंड की चोरी के आरोपों के बाद बांग्लादेश में चीन को तीन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा।

टैक्स जस्टिस नेटवर्क के एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में मल्टीनेशनल कंपनियों और आम लोगों द्वारा टैक्स के दुरुपयोग की वजह से देश के स्वास्थ्य बजट के कम से कम सालाना शिक्षा बजट के 14 फीसद जितना है।

जिस तरह से चीनी कंपनियां अपना बिजनेस करती हैं, वह दुनिया के अन्य हिस्सों के साथ-साथ बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों, विशेष रूप से वर्ल्ड बैंक के संदेह के घेरे में रही हैं। वर्ल्ड बैंक ने कुछ चीनी कंपनियों को अखंडता अनुपालन कार्यक्रम और खरीद दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


यूपी चुनाव को लेकर बसपा ने किया गठबंधन का ऐलान, इतनी सीटों पर इलेक्शन लड़ने का लिया फैसला