NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत, आइटीओ के पास आटो पर पलटा कंटेनर

देश की राजधानी दिल्ली के आइटीओ के पास एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कंटेनर के आटो रिक्शा पर पलटने के कारण ड्राइवर और 3 पैसेंजर्स की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके से कंटेनर ड्राइवर और हेल्डर फरार हो गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह आइटीओ से सटा इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास अनियंत्रित होकर एक कंटेनर आटो रिक्शा पर पलट गया जिसकी वजह आटो में बैठे तीन सवारियों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक अपने हेल्पर के साथ फरार हो गया। पूरी घटना करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आटो में बैठे सवार लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वे कंटेनर के नीचे दब गए।

दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर की पहचान केआर यादव के रूप में हुई, जो परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। वहीं, आटो में मौजूद जय किशोर की भी मौत हुई, जिसे ड्राइवर का भतीजा बताया जा रहा है। इसके अलावा, दो अन्य जान गंवाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

कंटेनर मालिक जितेंद्र से पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि ट्रक में चावल भरा था जो सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था। वहीं, कंटेनर मालिक ने हादसे के किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


ओमिक्रोन के संक्रमण से बचना है तो रोज पिएं यह फायदेमंद काढ़ा, पढ़े पूरी रेसिपी