NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल होंगे भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान, बीसीसीआई ने दी जानकारी

भारतीय टेस्ट टीम का एलान जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए किया गया था तब रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। इस दौरे पर जाने से ठीक पहले रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए थे जिसकी वजह से वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल को बनाया गया। वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं। बात दें, 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

बीसीसीआइ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रोहित शर्मा की जगह अब केएल राहुल टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार के साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से नहीं होंगे। बीसीसीआइ ने कहा था कि रोहित शर्मा इंजरी के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी गई है। गुजरात के प्रियांक ने अब तक 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.52 की औसत से 7000 रन बनाए हैं और उन्होंने इस दौरान 24 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल व अक्षर पटेल को भी इंजरी होने की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई थी। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन खेला जाएगा। उसके बाद 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 से खेला जाएगा। वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19, 21 और 23 जनवरी को खेला जाएगा।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


शादी के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल, फैंस ने पूछा- और भैया हलवा कैसा था