क्या ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी है फाइजर और एस्ट्राजेनेका का टीका? WHO ने कही ये बड़ी बात
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर टीकों की असर को जानने के लिए अभी भी सोध किए जा रहे हैं। शनिवार को इस बीच विश्वा स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ब्रिटेन में एक अध्ययन के शुरुआती परिणाम में पता लगा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ फाइजर और एस्ट्राजेनेका टीके कम प्रभावी हैं।
ओमिक्रॉन के खिलाफ कोविड 19 टीकों की प्रभावशीलता को लेकर ब्रिटेन के चिकित्सा वैज्ञानिकों की एक टीम ने अध्ययन किया है। विश्वा स्वास्थ्य संगठन ने इस अध्ययन के संदर्भ में कहा है कि, इंग्लैंड में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि फाइजर बायोएनटेक-कॉमरनेटी या एस्ट्राजेनेका-वैक्सजेवरिया जैसे टीके कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ कम प्रभावी हैं।
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान 89 देशों में की जा चुकी है और ओमिक्रॉन वैरिएंट उन स्थानों पर डेल्टा स्वरूप की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है। इसके संक्रमण के मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं।
WHO ने कहा है कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। यह डेल्टा वैरिएंट की तुलना में सामुदायिक प्रसार वाले देशों में काफी तेजी से फैल रहा है। जैसे-जैसे अधिक डेटा उपलब्ध होता जाएगा, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में वर्तमान समझ और विकसित होती जाएगी।
भारत ने अग्नि पी मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 2 हजार किलोमीटर है मारक क्षमता