NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विक्की-कैटरीना की शादी के सवाल पर सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “शादी के अलावा…”

हाल ही में सिनेमा जगत के स्टार कपल कहलाने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने रॉयल अंदाज में शादी की है। वहीं बात करें शादी के रस्मो-रिवाज की तो वो भी अब खत्म हो गए है। लेकिन शादी की तस्वीरें अब भी धीरे-धीरे सामने आ रही है जिससे यह कपल आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब इस शादी को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी चुप्पी तोड़ी है। #VicKat के फैंस का दिल टूट जाएगा। दरअसल यह शादी काफी सीक्रेट तरीके से की गई है। यहां आने वाले मेहमानों को रस्मों में ना तो फोन ले जाने की इजाजत थी ना ही कैमरा। इस शादी की तस्वीरों और वीडियो को लेकर विक्की कैटरीना ने 80 करोड़ की डील की थी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


क्या ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी है फाइजर और एस्ट्राजेनेका का टीका? WHO ने कही ये बड़ी बात