सर्दियों में रूखी त्वचा ने परेशान कर रखा है तो ट्राई करें ये लेप, खिल उठेगा चेहरा
सर्दियों में हवा में नमी बढ़ जाती है जिसकी वजह से त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। सर्द हवाओं के कारण स्किन ड्राई हो जाता है और फिर फटने लगती है या बेजान दिखने लगती है। इसके अलावा खुजली, पपड़ी बनना, एड़ियां या होंठ फटने जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि बदलते मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप दूध की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
संतरा और मलाई का लेप
संतरा पोषक तत्व से भरपूर होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके लिए आप संतरे के छिलकों को खराब समझकर ना फेंके। आप इसे सुखाकर पीस लें और स्टोर कर लें। ड्राई स्किन की समस्या होने पर इस पाउडर को कच्चा दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें। जल्द ही फर्क दिखने लगेगा।
केला और मलाई का लेप
चेहरे के डेड स्किन को हटाने के लिए मलाई के साथ केले का लेप लगा सकते हैं। यह काफी असरदार होता है। आप चाहें तो मलाई की जगह कच्चे दूध भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केला, डेड सेल्स को हटाने का काम करता है। अगर त्वचा ऑयली है तो दूध के बजाय गुलाब जल का इस्तेमाल करें हैं। इसके लिए आधा केला, 1/4 कप दूध और कुछ शहद को मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद पानी से धो लें।
शहद और मलाई का लेप
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के लिए मलाई का कारगर होता है। इससे ना सिर्फ त्वचा हाइड्रेट होती है बल्कि सॉफ्ट भी बनाती है। इसके अलावा शहद भी स्किन को हैइड्रेट रखने में मदद करता है। मलाई और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। फिर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।