Big Boss 15 कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने भरे घर में किया कुबूल, बोली-“मैं हूं प्रेग्नेंट” वायरल हुआ वीडियो
कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हर बार दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शो में नई नई चीजें जोड़ी जाती है। ऐसे में इस बार Bigg Boss के वीकेंड का वार में काफी कुछ हुआ है। जिसमें सब घरवाले मस्ती करते दिखाई दे रहे है। वहीं सलमान खान ने भी इस बार क्लास लगाने से ज्यादा मस्ती मजाक करने के बारे में सोचा है। रविवार को भी सलमान मस्ती के मूड में दिखें।
रियलिटी शो बिग बॉस में अक्सर आपने अफेयर शुरू होते देखे होंगे तो वहीं इस बार कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां, तेजस्वी प्रकाश उमर रियाज से कहते दिखाई दे रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि आपको बता दें कि तेजस्वी ने ऐसा होस्ट सलमान खान के कहने पर कहा है। सलमान ने अपने ‘पार्टनर’ और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ मिलकर तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज के साथ प्रैंक करवाया है। सलमान खान और गोविंदा तेजस्वी को बताते हैं कि उन्हें क्या क्या बोलना है।
https://www.instagram.com/tv/CXpwR8Bqy8w/?utm_medium=copy_link
जिसमें तेजस्वी उमर से बोलती हैं, ”मुझे गैस हो गई है।” उमर ये बात सुनकर हंस पड़ते हैं। तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है। सलमान के कहने पर तेजस्वी बोलती हैं, ”मैं मां बनने वाली हूं।” उमर ये सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ”ये तू क्या बोल रही है।” तेजस्वी अपना प्रैंक जारी रखते हुए कहती हैं, ”क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए।” उमर रियाज कंफ्यूज हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं।
अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान ने दिया बयान, बोले- ”अपनी हार सुनिश्चित…”