NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दोनों डोज़ लेने के बाद भी बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव, कल भी आए थे लोकसभा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कुंवर दानिश अली ने इस बात जी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है की वो खुद को आइसोलेट कर ले। आपको बता दें कि सोमवार को भी बसपा सांसद लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे।

दानिश अली ने कहा है कि, ”टीके की दोनों डोज़ लेने के बाद भी आज मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला है। मैं कल संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी कोरोना जांच कराएं और खुद को आइसोलेशन में रखें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद करता हूँ जल्द सेहतमंद हो जाऊंगा।”

यह ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी सामने आ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में नियमों को सख्त भी किया गया है। आपको बता दें कि भारत में अब तक 200 से अधिक रोगियों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। इसमें से 77 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54 मामले दर्ज किए गए, जबकि 20 मामले तेलंगाना में, 19 कर्नाटक में, 18 राजस्थान में, 15 केरल में और 14 मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


लोकसभा में पेश हुआ महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने वाला विधेयक, विपक्षी हंगामे के बीच संसदीय पैनल को भेजा गया