चाहते हैं नया साल को खुशहाल बनाना तो कर लें यह तैयारी, चमक उठेगी किस्मत
साल भर से कोरोना महामारी से परेशान लोग नए साल का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए साल को लेकर लोगों के मन में उम्मीदें, नए सकंल्प और नई शुरुआत का इंतजार कर रहे।
नए साल को खुशहाल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। नए साल पर जीवन में कुछ बदलाव करके उसे खुशहाल बनाया जा सकता है। इसके साथ ही, तरक्की के नए मुकाम हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं साल 2022 में कौन से बदलाव जरूरी हैं।
मान्यता के नए साल के पहले दिन घर के मन गेट पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाई जाए, तो इससे जीवन में खुशहाली आती है। वहीं, दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र लगाना उत्तम रहता है। इससे घर और दुकान दोनों जगह ही नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और जीवन में खुशहाली आएगी।
नए साल पर या एक दिन पहले ही घर या दुकान से फालतू कबाड़ या टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घंड़ी। खराब कंप्यूटर, टूटा आईना आदि को घर से बाहर कर दें। कहते हैं घर में ऐसी चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर से बाहर ये सब चीजें करने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
दिवाली के दिन लोग घर और दुकान पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लगाते हैं। लेकिन आप अपने नए साल की शुरुआत में भी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लगा सकते हैं। बता दें कि लक्ष्मी गणेश की साथ वाली तस्वीर लगाने से मन खुश रहेगा। साथ ही, सभी काम में मन लगता है।
प्रियंका गांधी ने लगाया सीएम योगी पर आरोप, बोलीं- हैक किए जा रहे हैं मेरे बच्चों के Instagram अकाउंट