NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद 12 घंटे तक तैरे मंत्री ने बचाई अपनी जान, कहा- अभी मेरे मरने का वक्त नहीं आया

21 दिसंबर को मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। इस घटना में सिर्फ दो लोग ही जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे। एएफपी की रिपोर्ट अनुसार उन्होंने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 12 घंटे तैरकर अपनी जान बचाई और किनारे तक पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

57 साल के मंत्री सर्ज गेल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह एक डेक कुर्सी पर थके हुए लेटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गेल कहा है कि अभी उनके मरने का समय नहीं आया है। हां, मैं ठंडा जरूर हूं मगर घायल नहीं हूं। गेल ने आगे कहा है कि हमेशा से उनका खेल में दमखम रहा है। मैंने मंत्री रहते हुए भी तीस साल के एक युवा की तरह इस लय को बरकरार रखा है।

तीन दशकों तक पुलिस में सेवा देने के बाद बने थे मंत्री।

बता दें कि अधिकारियों के साथ मेडागास्कर के पूर्वोत्तर तट पर डूबे एक मालवाहक जहाज के निरीक्षण के लिए मंत्री गेल वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। एक मालवाहक जहाज अवैध तरीके से 20 दिसंबर को 130 लोगों को लेकर जा रहा था, जो डूब गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक दुबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


पाकिस्तान में मंदिरों की तोड़फोड़ पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया, इमरान खान से की यह अपील