NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लुधियाना की कोर्ट में हुआ जोरदार धमाका, 2 की हुए मौत, घटना पर सीएम चन्नी ने दिया बयान

पंजाब के लुधियाना में आज गुरुवार को एक अदालत में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 2 शख्स की मौत हो गई है साथ ही 4 लोग घायल हो गए हैं।

दरअसल ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई।इस धमाके को उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है। कोर्ट रूम में जो रीडर्स के कमरे होते हैं, उसके करीब वॉशरूम था, वहां ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में 2 शख्स की मौत की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक़ जिस समय यह धमाका हुआ इस समय कोर्ट परिसर में वकीलों समेत काफी लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि नीचे की मंजिलों के शीशे टूट गए।

इस ब्लास्ट की वजह से पूरी इमारत को नुकसान पहुंचा है। पंजाब में आने वाले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय पर कोर्ट परिसर में इस तरह का ब्लास्ट लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर देता है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुलर ने कहा कि 2 की मौत हो गई है और 4 लोग जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। धमाका कोर्ट की दूसरी मंजिल पर बाथरूम में हुआ है। बाथरूम के साथ ही रिकॉर्ड रूम था।

कमिश्नर ने बताया कि बम निरोधी दस्ता और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। घबराने की बात नहीं है। हम तहकीकात के बाद ज्यादा जानकारी देंगे। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। ब्लास्ट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, देश विरोधी ताकतें ऐसा कर रही हैं। हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे। मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी ने लगाया घोटाले का आरोप, बोली- “पहले जमीन हड़पी, अब …”