NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
2024 में भी चुनाव लड़ेंगे बाइडेन, कहा- सेहत ने साथ दिया तो जरूर लड़ूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर उनकी सेहत सही रही तो वह वर्ष 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को एबीसी चैनल पर प्रसारित हुए कार्यक्रम ‘वर्ल्ड न्यूज टूनाइट’ में आयोजित एक साक्षात्कार में जब शो के होस्ट डेविड मुइर ने राष्ट्रपति से दोबारा चुनाव लड़ने की उनकी योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में ”हां” कहा।

बाइडेन ने कहा कि, ”मेरा किस्मत में बहुत यकीन है। जिंदगी में कई दफा मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया है। अगर इस समय मेरी सेहत जैसी है वैसी ही रहती है तो बेशक मैं अगली बार भी चुनावी दौड़ में शामिल होऊंगा।”

होस्ट डेविड मुइर ने जो बाइडेन से पूछा कि अगर अगले चुनाव में भी आपको इस बार की ही तरह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला करना पड़े, तो क्या वह तब भी आप चुनाव लड़ेंगे?, इसके जवाब में बिडेन ने हंसते हुए कहा, ”अब आप मुझे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जी, हां मैं बल्किुल तब भी चुनाव लड़ूंगा। भला मैं क्यों डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न लडूं? इससे तो प्रतस्पिर्धा की भावना और भी प्रखर होगी।’


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


सर्दियों में डायट में शामिल करें यह जूस, दूर हो जाएगी ब्लड क्लॉटिंग और हार्ट की समस्या