NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब में हुए धमाके को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर दागे कई सवाल, मांगा जवाब

पंजाब ने इन दिनों 2022 में होने वाले चुनाव की तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रही है। इसी को लेकर आज से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर हैं। बीते दिनों पंजाब में हो रही घटनाओं और लुधियाना की जिला अदालत में गुरुवार को हुए ब्लास्ट पर सीएम केजरीवाल ने दुख जताते हुए उसे चुनाव से जोड़ने की कोशिश की।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना में जो घटना हुई है, वह दु:खद है। चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं। केजरीवाल ने कहा, साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे।

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, अभी कुछ दिन पहले बेअदबी की घटना हुई थी और उसके कुछ दिन बाद ही ब्लास्ट हो गया। जनता को लग रहा है कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घटनाएं साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने के लिए अंजाम दी जा रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज पंजाब में बेहद कमजोर सरकार है जो आपस में ही लड़ रहे हैं। पंजाब में शांति कायम रखने के लिए और दोषियों को पकड़ कर सख़्त सजा देने के लिए पंजाब में सख़्त और ईमानदार सरकार चाहिए. उन्होंने कहा, ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और इनके पास पंजाब को संभालने के लिए समय ही नहीं है। जब तक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार नहीं होगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, इसके पीछे कुछ लोग हैं, जो माहौल खराब करना चाहते हैं। 2012 में ऐसी ही बेअदबी की घटना सामने आई थी। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बेअदबी के मास्टरमाइंड को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।’


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


भारत सरकार और यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए कर्ज की 25 करोड़ यूरो की पहली किस्त के लिए वित्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए