चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ पर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने जमकर साधा निशाना, जानिए क्या है पूरी खबर
इन दिनों यूपी में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रयागराज में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी में भीड़ जमा हुई। बसपा की रैली के दौरान तमाम प्रत्याशियों के दावेदार भी मौजूद थे।
इस दौरान बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने महंगाई समेत कई मुद्दों पर प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि बसपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, करोना की दूसरी लहर से जो हाहाकार मचा वह प्रदेश सरकार की नाकामी का नतीजा था।
वहीं सतीश चंद्र मिश्रा ने महिलाओं के मुद्दे पर कहा कि हमारी पार्टी ने महिलाओं के लिए काफी काम किया। टिकट देने के मुद्दे पर मिश्रा ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को टिकट दिया जाएगा चाहे वे महिलाएं हों या युवा हों।
साथ ही बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने काशी विश्वनाथ और अयोध्या के मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार मंदिर बनाने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक सिर्फ नींव ही रखी जा सकी है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सभी पार्टियां चुनावों की तैयारियों में लग गई हैं।
जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा, पीएम मोदी से होगी मुलाकात