NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर किया पलटवार, बोले- “जनेऊ धारण कर…”

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है। आरोप प्रातरोप का दौर भी तेज़ी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बीते रविवार को शामली में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने बयान में कहा अगर आप प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनवाते हैं तो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनेऊ धारण करते हुए नजर आएंगे और राम नाम का जाप करेंगे।” इस सवाल पर कि उन्हें आखिर क्यों लगता है कि ओवैसी ऐसा करेंगे, चौधरी ने कहा, “हम अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे एजेंडे के मुताबिक अखिलेश यादव मंदिरों में जा रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनेऊ धारण करके हर किसी को अपना गोत्र बता रहे हैं। यह हमारी विचारधारा का प्रभाव है जिसकी वजह से लोगों ने अपना अपना एजेंडा छोड़ दिया है।”

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा, “जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे। अल्पसंख्यकों की बात करते थे। जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं किया और न्यायालय में शपथ पत्र देकर कहा कि राम एक काल्पनिक पात्र हैं अब वही लोग जनेऊ धारण कर रहे हैं और एक मंदिर से दूसरे मंदिर घूम रहे हैं।”

इस संबंध में मीडिया के पूछे जाने पर इसका पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आखिर लोगों को हो क्या गया है। अगर कोई शख्स फुजूल का बयान देता है तो आप उस पर मेरी प्रतिक्रिया क्यों चाहते हैं? मैं ऐसे पागलपन भरे बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। ओवैसी मुसलमानों से खुद को एक राजनीतिक ताकत के रूप में विकसित करने के लिए अपना एक नेतृत्व तैयार करने की बात कह रहे हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


जानिए नए साल से जीएसटी कानून में होंगे क्या अहम बदलाव, जेब पर कितना पड़ेगा इसका असर