भ्रष्टाचार रोकने में विफल रही पाकिस्तान सरकार, इमरान खान के मंत्री ने किया खुलासा
दिन प्रतिदिन खस्ता होती पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का हाल अब किसी से छिपा नहीं है। इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की जनता से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का वादा किया था मगर अब उनके पार्टी के ही मंत्री कह रहे हैं कि इमरान ऐसा करने में विफल हो गए है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि देश की जनता ने इमरान खान को इसलिए वोट दिया ताकि वे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाएं मगर अपना वादा पूरा करने में इमरान फेल रहे।
कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविवार को शेख राशिद ने कहा कि पाकिस्तान में माफियाओं की जड़ें इतनी गहराई में हैं कि इमरान सरकार उस तक पहुंच नहीं पा रही।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जनता हमें महंगाई के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं, मगर असल में यह पिछली सरकारों के कारण हुआ है। हालांकि, गलती हमारी भी है कि हम लोगों को यह समझा नहीं सके।’ राशिद ने यह भी माना कि देश में गैस संकट है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के पास रोजमर्रा के जीवन में खाना पकाने तक के लिए गैस की कमी हो गई है। पाकिस्तानी की आम जनता गैस के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी की खबरों को लेकर राशिद ने कहा कि उन्होंने सजायाफ्ता नेता ने खूब ड्रामा करने की वजह से देश छोड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि नवाज शरीफ शायद को कोई बीमारी नहीं थी क्योंकि यहां से लंदन जाने के बाद उन्होंने किसी डॉक्टर से जांच नही करवाई।
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, रहेगा नॉर्मल