NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर किया तीखा हमला, बोले- “जीत संभव थी…”

बीते रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष अमित शाह ने विपक्षी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं और ये लोगों का भला नहीं कर सकती हैं।अमित शाह ने कहा, ”बहन जी (मायावती) आती हैं तो वह एक जाति का काम करती हैं और अखिलेश आते हैं तो वह दूसरी जाति का काम करते हैं लेकिन मोदी जी आते हैं, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास होता है।”

साथ ही अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के विकास के लिए ढेर सारी योजनाओं को लागू किया है। बीजेपी नेता ने कहा, ”अभी अखिलेश बाबू बहुत गुस्‍सा हैं, इसके दो कारण हैं, एक तो मोदी जी ने तीन तलाक समाप्‍त कर दिया, दूसरा राममंदिर बन रहा है।” अमित शाह ने आगे कहा कि, ”अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, अखिलेश बाबू तीन तलाक से आपका क्‍या लेना-देना है। हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने तो मुस्लिम महिलाओं को न्‍याय देने का कार्य किया है।”

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ”कारसेवकों पर गोली किसने चलवाई थी, कल्‍याण सिंह की सरकार किसने गिराई थी? उनको (सपा प्रमुख) कैसे पसंद आएगा कि मंदिर बने, वह तो शेखचिल्‍ली के सपने देख रहे हैं कि हमें यूपी की जनता चुन देगी और हम राम जन्‍मभूमि का निर्माण बंद करा देंगे। अखिलेश बाबू, जितना जोर लगाना है, लगा लीजिए, रामलला के मंदिर के काम को कोई नहीं रोक सकता।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कासगंज में उत्तर प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया। सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शाह ने कहा, ”पार्टी ने यहां मेरे ढेर सारे फोटो बाबूजी (कल्‍याण सिंह) के साथ लगाए हैं, बाबूजी अगर मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014 (लोकसभा), 2017 (विधानसभा) और 2019 (लोकसभा) की विजय संभव ही नहीं थी।”


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


भ्रष्टाचार रोकने में विफल रही पाकिस्तान सरकार, इमरान खान के मंत्री ने किया खुलासा