गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई से भारी हुंकार, चुनाव पर जीत हासिल का किया दावा
उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुड़ी है। ऐसे में प्रचार के दौरान हरदोई में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में जुटी भीड़ को देखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा इसका जवाब हरदोई रैली को देखने से मिल जाएगा।
अमित शाह ने दावा किया कि भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिर 300 से ज़्यादा सीट मिलने वाली है। ये विजय सपा, बसपा का सूपड़ा साफ करने वाली विजय होगी। उन्होंने कहा कि आज 5 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही है। 7 साल से भाजपा की सरकार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है।
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं के सफाया हो गया है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को रोकने का बहुत प्रयास किया, मैं आज उनसे कहने आया हूं कि जितनी ताकत है लगा लो, रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की A,B,C,D ही उल्टी है। इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक। B का मतलब है- भाई-भतीजावाद। C का मतलब है- करप्शन। D का मतलब है- दंगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने रेड लगाई। भाई अखिलेश के पेट मे मचलन हुई कि रेड क्यों लगाई जा रही है, ये राजनीतिक द्वेष के कारण रेड लगाई जा रही है। लेकिन आज उनसे जवाब देते नहीं बनता है। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से 250 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। कोई मुझे बताए कि ये 250 करोड़ किसका है।
भारत को कभी नहीं बनने दूंगा हिंदू राष्ट्र… कांग्रेस के इस नेता ने मोदी-योगी को दी चुनौती