ऑस्ट्रेलिया ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, देखें लेटेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल का हाल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्चस्व कायम है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वहीं इंग्लैंड की हालत खस्ता होती जा रही है। इंग्लैंड की टीम इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर फिसल चुकी है।
बाकी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका एक और ऐसी टीम है, जिसके खाते में 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान 75 पीसीटी के साथ है, जबकि भारतीय टीम 58.33 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है।
https://www.instagram.com/p/CYAvE5COLn5/?utm_medium=copy_link
टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई से भारी हुंकार, चुनाव पर जीत हासिल का किया दावा