राकेश टिकैत का भाजपा पर निशाना, कहा ‘मथुरा को मुजफ्फरनगर न बनने देना।’
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मथुरा के लोगों से शहर को दंगों से बचाने की आग्रह की। टिकैत ने कहा, “मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। सभी लोग यह प्रेम से रहते हैं। इसे हमे दंगे फसाद से बचाकर रखना है।”
उन्होंने कहा, “मथुरा को मुजफ्फरनगर बनने नही देना।” किसान नेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर स्पष्ट किया है कि, “किसानों ने अपना आंदोलन खत्म नही किया है बल्कि स्थगित किया है। जब जरूरत पड़ेगी, किसान फिर आंदोलन करेंगे।”
टिकैत ने कहा, ‘इनके झांसे में न आएं, वरना लोग और बेरोजगार हो जाएंगे क्योंकि रोजगार के अवसरों को इससे झटका लगेगा और मथुरा में दंगे होंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि हम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाते रहेंगे। टिकैत यहां समता फाउंडेशन द्वारा किसानों की मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को स्थगित कराने आए थे। टिकैत अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया। पिछले 14 महीनों से लोकेश राही धरना दे रहे थे।
कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा गिरा, सोनिया गांधी फहरा रही थी, देखे वीडियो