NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर साधा निशाना, जानिए क्या है पूरी खबर

इन दिनों उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव की लहर तेज़ दिखाई दे रही है। ऐसे में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीते मंगलवार को अपनी पार्टी की जन विश्वास यात्रा निकाली।

जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जन विश्वास यात्रा की सराहना करते हुए दिखाई दिए। साथ ही यह दावा भी किया कि कोई राजनीतिक दल ऐसी यात्रा नहीं निकाल सकता क्योंकि अन्य दलों ने जो वादे किये थे, उसके ठीक विपरीत कार्य किया और उनका इतिहास विश्वास करने लायक नहीं है।

जेपी नड्डा ने बदायूं में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने कहा, ”हमने जन विश्वास यात्रा निकाली है लेकिन अखिलेश यादव झांसा यात्रा निकाल रहे हैं।”

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि, ”हम जन-विश्वास यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव ‘झांसा यात्रा’ निकाल रहे हैं।वह बीच में कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर ‘क्वारंटाइन’ हो जाते हैं। वह इसी तरह की यात्रा- माफिया यात्रा, दंगों को याद दिलाने वाली यात्रा, बाहुबलियों को साथ लेकर चलने वाली यात्रा- निकाल सकते हैं।”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”अखिलेश जी जवाब दीजिए, जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपने 15 आतंकवादियों को छोड़ने के लिए निवेदन किया था लेकिन वे छूट नहीं पाए क्योंकि अदालत ने उन्हें रिहा नहीं किया।” अदालत ने इनमें से चार आतंकवादियों को फांसी की सजा और 11 आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बीजेपी अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर भी तत्कालीन सपा सरकार की आलोचना की।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


नए साल से पहले यूरोप में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, फ्रांस में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1.80 लाख नए मामले