दोपहर की बड़ी खबरें
1. गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं। इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है।
2. इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा
राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को हुए बम धमाके से जुड़ा एक लिफाफा मिला है जिसके बाद इस घटना का ईरान कनेक्शन सामने आया है. इस लिफाफे में इस ब्लास्ट को ट्रेलर बताया गया है और बदला लेने की बात कही गई है।
3.बिहार में 8 फरवरी से कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए दोबारा खुलेंगे स्कूल
बिहार में 8 फरवरी से कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए स्कूल दोबारा खुलेंगे। मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया। एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को दो-दो मास्क दिए जाएंगे और मास्क पहनकर ही स्कूल आने की अनुमति होगी।
4. यूपी में मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की हुई मौत
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में शनिवार को मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी बस और कैंटर ट्रक के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। बकौल पुलिस, “चश्मदीद ने बताया कि यह ओवरटेकिंग का मामला है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवज़ा घोषित किया है।
5. पूरा विश्वास है कि भारत इज़रायलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा: दूतावास धमाके पर नेतन्याहू
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि दिल्ली में इज़रायली दूतावास के पास हुए मामूली विस्फोट की भारत व्यापक जांच और इज़रायलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा है कि विस्फोट ‘बहुत कम तीव्रता’ का था और किसी को चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़े : ट्राइफेड की टीम ने जनजातीय विकास कार्यक्रमों के विस्तार के लिए कर्नाटक का दौरा किया