NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान में ओमिक्रॉन का कहर 23 लोग हुए संक्रमित, कोरोना के कुल 461 ऐक्टिव केस

कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजस्थान में 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए। जिनमें अजमेर के 10, जयपुर के नौ, भीलवाड़ा के दो व जोधपुर और अलवर के एक-एक मरीज शामिल हैं।

डॉक्टर के मुताबिक इन संक्रमित मरीजों में से चार विदेश से लौटे हैं जबकि तीन अन्य विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दो लोग दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमिक्रॉन स्पेशल वॉर्ड में रखा गया है।

बता दें कि राज्य में अब तक 69 लोग नए वैरियंट से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें जयपुर के 39, सीकर के 4, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर और अलवर का एक-एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है। पहले ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 438 मरीज अंडर ट्रीटमेंट थे, जो कि अब 461 हो गए हैं।

कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए थे। राज्य के 23 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। नए मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हज़ार 659 हो गई। प्रदेश में 13 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हज़ार 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 461 हो गई। इनमें सर्वाधिक 282 सक्रिय मरीज जयपुर में है। प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 61 लाख 13 हजार 384 लोगों के नमूने लिए गए हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान- बाइक/स्कूटर चालकों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है नियम