NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राफेल से डरा पाकिस्तान, चीन से खरीदेगा J-10C लड़ाकू विमान

भारत द्वारा राफेल विमान की खरीद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारतीय राफेल के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 मल्टीरोल J-10C लड़ाकू जेट विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन खरीदा है। यह जानकारी पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने दी है।

ट्रोल हो रहे शेख राशिद
राशिद ने बताया है कि J-10C सहित सभी 25 एयरक्राफ्ट सभी मौसम के लिए अनुकूल हैं। ये पूरा स्क्वाड्रन 23 मार्च 2022 को पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेगा। फाइटर जेट के बारे में बताते हुए उन्होंने गलती से J-10C को JS-10 बोल दिया जिसकी वजह से पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि 23 मार्च के समारोह में शामिल होने के लिए पहली बार कई वीआईपी मेहमान आ रहे हैं। J-10C का फ्लाई-पास्ट समारोह आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तानी वायु सेना राफेल के जवाब में चीनी JS-10 एयरक्राफ्ट से फ्लाई-पास्ट करने जा रही है।

चीन-पाक संयुक्त अभ्यास के समय J-10C पर थी नजरें?

जानकारी के लिए बता दें कि J-10C विमान पिछले साल आयोजित हुए पाक-चीन संयुक्त अभ्यास का भी हिस्सा थे, जहां पाकिस्तान के विशेषज्ञों को इन लड़ाकू विमानों को करीब से देखने,समझने और परखने का मौका मिला था। 7 दिसंबर को शुरू हुआ यह अभ्यास करीब 20 दिनों तक चला। इस अभ्यास में चीन ने J-10C, J-11B जेट्स, KJ-500 एर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट और Y-8 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर एयरक्राफ्ट भेजे थे। पाकिस्तान ने JF-17 और मिराज III फाइटर जेट्स भेजे थे।

राफेल से डरकर पाकिस्तान ने खरीदा J-10C?
पाकिस्तान के पास एक अमेरिकी F-16 का एक बेड़ा था जिसे राफेल के लिए अच्छा मैच माना जाता है। लेकिन भारत द्वारा राफेल जेट खरीदने के बाद पाकिस्तान अपनी रक्षा बढ़ाने के लिए एक मल्टीरोल ऑल-वेदर जेट की तलाश में था। अब चीन ने अपने भरोसेमंद लड़ाकू विमानों में से एक J-10C को पाकिस्तान को मुहैया कराया है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


चुनाव से पहले CM योगी ने जनता से किया वृंदावन में मंदिर बनाने का वादा, जानिए क्या है पूरी ख़बर