नए साल के पहले दिन बस कर लें यह उपाय, पूरे साल मिलेगा भाग्य का साथ, खुल जाएगी किस्मत
पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2021 में कोरोना से परेशान हो चुके लोग अब नए साल पर नई उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। पिछले दो सालों में कोरोना के चलते लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।
ऐसे में अब हर कोई नए साल पर चाहता है कि घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे। इसलिए नए साल पर लोग मंदिर जाते हैं। कहा जाता हैं कि नए साल के पहले दिन अगर शुभ काम किए जाएं, तो सालभर शुभ फल की प्राप्ति होती है।
अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल 2022 में आपको भाग्य का साथ मिले और जीवन में आप खूब तरक्की हो, तो इन उपायों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन क्या करें।
शंख खरीदकर लाएं- हिंदू धर्म में शंख में भी लक्ष्मी जी का वास माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान शंख की उत्पत्ति हुई थी। इस दौरान 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी, जिनमें से एक शंख है। कालांतर से ऐसा माना जाता है कि जहां शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसा माना जाता है कि शंखनाद से वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्ति का नाश होता है। इसलिए नए साल के पहले दिन घर में शंख जरूर खरीद कर लाएं।
तुलसी का पौधा लगाएं- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना गया है। मान्यता है कि नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा और आरती करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसलिए नए साल पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। इससे घर में शुभ और मंगल का आगमन होगा। इतना ही नहीं, शाम के समय तुलसी जी की आरती करें।
गणेश जी की मूर्ति खरीदें- नए साल पर घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए गणेश जी की प्रतिमा खरीदकर लाएं और स्थापित करें। वहीं, अगर घर में पहले से ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित है, तो उनकी पूजा-उपासना करें। ज्योतिषियों का कहना है कि नए साल पर गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
मध्यप्रदेश को पेयजल के लिए 15,381.72 करोड़ रुपये का केंद्रीय आवंटन