यूपी में हुई एक और इनकम टैक्स रेड, अखिलेश यादव के करीबी MLC पम्मी जैन के ठिकानों पर मारा छापा
इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर सामने आ रही है। पीयूष जैन के बाद अब इनकम टैक्स की टीम ने कन्नौज के दो और इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा है। इनमें मलिक मियां परफ्यूम के घर छापेमारी हुई है। साथ ही अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां भी छापा पड़ा है।
दरअसल इनकम टैक्स की टीम आज सुबह सात बजे कन्नौज में दोनों व्यापारियों के घर छापेमारी करने पहुंची। यूपी का कन्नौज हाल में काफी चर्चा में है। इससे पहले कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घरों से 190 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच लगातार हो रही छापेमारी के दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। विपक्ष इन छापेमारी को लेकर मोदी-योगी सरकार पर हमलावर है।
पम्मी जैन के छापों पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया आयी है। सपा ने ट्वीट कर कहा, ”आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!”
पीयूष जैन पर छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा था कि छापा पम्पी जैन के घर पड़ना था लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती से पीयूष जैन के घर पड़ा, जो बीजेपी का अपना आदमी है। अखिलेश ने कहा था, ”बीजेपी पुष्पराज जैन पर छापा मारना चाहती थी, जिसे पम्पी जैन भी कहा जाता है, जो हमारे एमएलसी हैं, लेकिन एक स्पष्ट मिश्रण में अधिकारियों ने पीयूष जैन के घर छापा मारा, जो बीजेपी के करीबी हैं।”
काबुल छोड़ने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था, बोले पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी