NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने MLC पर हुई रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

कन्नौज में आज इत्र व्यापारियों के 20 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जिसमें अखिलेश यादव ने कहा, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी। ये पहले ही सूचना आ गई थी कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। जब बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है। बीते 2 हफ्ते से लगातार सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं। एजेंसियों को निर्देश देकर छापे डलवाए जा रहे हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा शहर है। यहां सालों से इत्र का कारोबार हो रहा है जिससे यहां के बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं। कन्नौज के परफ्यूम का डंका दुनियाभर में बजता है। बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले हैं। ये सौहार्द्र की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के लोग (बीजेपी) कन्नौज को बदनाम करने में लगे हैं।

आगे अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया कि पीयूष जैन के घर छापेमारी से समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा, पीयूष जैन मामले में बीजेपी बताए कि कैसे किसी के पास इतना पैसा इकट्ठा कैसे हुआ। नोटबंदी और जीएसटी के बाद जो दावे थे उसका क्या हुआ। समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन पर आज छापा इसलिए मारा क्योंकि पहले गलती से किसी और पर रेड पड़ गई थी। निष्पक्षता दिखाने के लिए अब कार्रवाई हो रही है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


यूपी में हुई एक और इनकम टैक्स रेड, अखिलेश यादव के करीबी MLC पम्मी जैन के ठिकानों पर मारा छापा