NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
माता वैष्णो देवी के भवन में मची भगदड़, 13 श्रद्धालुओं की हुए मौत, LG ने बिठाई जांच कमेटी

बीती रात करीब 2 बजे जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसके चलते 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल नए साल के मौके पर वैष्णो देवी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई और रात में भगदड़ मच गई। इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जांच कमेटी बिठा दी है। हादसे को लेकर अब प्रसाशन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कोरोना काल में इतनी भीड़ कैसे जुट गई और भीड़ जुटी तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे? अब घटना के बाद प्रशासन मुस्तैद हुआ और फिर कुछ घंटों बाद भीड़ को काबू किया गया।

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से मुआवजे का एलान किया गया है। जिसमें मृतकों के परिजनों के लिए- 10 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए- 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं इस घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘’कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।’’

गौरतलब है कि नए साल के मौके पर श्रद्धालु 12 बजे के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते थे। इस वजह से भवन के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और नीचे से आने वाले लोग भी वहीं रुक गए। कहा ये भी जा रहा है कि भीड़ में कुछ युवकों की एक दूसरे से झड़प हो गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मची और 13 लोग मारे गए।