#PMKisan योजना ने खेती के सबसे महत्वपूर्ण समय पर किसानों को आर्थिक संबल देकर उन्हें कर्जमुक्त रखने का बहुत बड़ा काम किया है: अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2022 के पहले ही दिन #PMKISAN के तहत 10 करोड़ किसानों के ख़ातों में 20 हज़ार करोड़ रूपए ट्रांसफ़र करने को किसान कल्याण को प्राथमिकता देने वाला क़दम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट्स के माध्यम से कहा कि “किसान सशक्तिकरण के बिना देश का समग्र विकास असंभव है और एक किसान हितैषी सरकार कैसी होती है, ये देश ने पिछले 7 साल से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर अहर्निश प्रयास कर रही मोदी सरकार के रूप में देखा है।”
उन्होंने कहा कि “#PMKisan योजना ने खेती के सबसे महत्वपूर्ण समय पर किसानों को आर्थिक संबल देकर उन्हें कर्जमुक्त रखने का बहुत बड़ा काम किया है।”