NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी और अमित शाह के खराब रिश्ते वाले बयान पर सत्यपाल मलिक ने दी अब सफाई, कहा नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं शाह

किसान आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैये पर अमित शाह द्वारा सवाल उठाए जाने के अपने दावे पर सत्यपाल मलिक ने सफाई दी है। सत्यपाल मालिक ने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ भी गलत कहा। अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि, ‘गृह मंत्री अमित शाह तो पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने यह जरूर कहा था की पीएम मोदी को कुछ लोग मिसगाइड करते हैं। आप उनसे मिलते रहिए। एक दिन उन्हें बात समझ में आ जाएगी।’

सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘मैंने जब भी पीएम नरेंद्र मोदी से बात की तो उनका रवैया बहुत अड़ियल किसिम का था। उन्होंने कहा कि आप अमित शाह से मिलिए। अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं। मैं जब अमित शाह से मिला तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पीएम को मिसगाइड कर रखा है और कभी न कभी वह जरूर समझेंगे।’ अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच रिश्ते खराब होने के कयासों को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं। अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन के मामले में भले ही देर आई, मगर दुरुस्त आई। फिर भी अगर यह फैसला पहले ही ले लिया जाता तो और बहुत अच्छा होता, इतने लोगों की आंदोलन में मौत नही होती। इस बयान के बाद खुद के लिए मुश्किलें खड़ा करने के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘जिस टोन में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन कानूनों को वापस लिया, समाज उससे पीएम गुडविल बढ़ी है।’ तीनो कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद की स्थिति पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का रवैया बदला है। लोगों का रवैया भाजपा के प्रति भी नरम हुआ है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


देश में बच्चों को लगाई जा रही एक्सपायरी डेट वाली वैक्सीन? वायरल ट्वीट पर शुरू हुई बहस