NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एसपीएमसीआईएल ने दीपम दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत भारत सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 240.41 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने दीपम दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत भारत सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 240.41 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान किया है, जो 31 मार्च, 2021 को कंपनी की शुद्ध सम्पत्ति का 5 प्रतिशत [वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) का 57 प्रतिशत] है।

अजय सेठ, सचिव, आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) और मीरा स्वरूप, विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, वित्त मंत्रालय की उपस्थिति में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसपीएमसीआईएल की सीएमडी तृप्ति पी. घोष और निदेशक (वित्त) अजय अग्रवाल से लाभांश का चेक प्राप्त किया।

एसपीएमसीआईएल ने वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक नोट, सिक्के, प्रतिभूति पत्र, पासपोर्ट, प्रतिभूति स्याही और अन्य प्रतिभूति उत्पादों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है। एसपीएमसीआईएल ने 2020-21 में 8,288 मिलियन बैंक नोट, 2,757 मिलियन सिक्के, 6,870 मीट्रिक टन (एमटी) प्रतिभूति पत्र, 600.42 मीट्रिक टन (एमटी) प्रतिभूति स्याही का उत्पादन किया है।

वर्ष 2020-21 के दौरान, कंपनी का राजस्व 4,712.57 करोड़ रुपये और कर पूर्व लाभ 789.74 करोड़ रुपये रहा।