NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 5500 नए मामले सामने आए, 3 की मौत

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 5500 नए मामले सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही आज 1500 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं। दिल्ली में आज संक्रमण दर बढ़कर 8.37 परसेंट हो गई है। जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14.63 लाख के पार निकल गया है। दिन प्रतिदन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बात दें, सोमवार को कोरोना के 4099 केस मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5,481 नए मरीज मिले हैं, वहीं 3 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल संख्या बढ़कर 25,113 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार, आज 1575 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,63,701 हो गई है और अब 8,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 14,889 हो गए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 65,487 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 50,461 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 15,026 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,99,8171 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,36,745 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 2992 हो गई है।