NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बयान, बोले- “कोरोना की पांचवी लहर…”

देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। वहीं बात करें लोगों की इससे हुई मौतों की तो उसकी संख्या 534 हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली और महाराष्ट्र झेल रहे हैं।

दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले 464 हैं। इसी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगी।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना पूरे देश में तेज़ी से फैल रहा है लेकिन अभी काफ़ी माइल्ड है, ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है। होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी। सत्येंद्र जैन यह भी बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अभी तक 10% बेड थे उन्हें अब 40% रिजर्व करने के लिए कहा है। सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं।