Viral : पाक सांसद ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- वाह! महफिल लूट ली
साल 1994 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ जो आज तक सबकी जुबां पर है। इसी गाने को हाल ही में ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के ऊपर फिर से रीक्रिएट किया गया था। इसमें कैटरीना के डांस की खूब तारीफ की गयी थी। इसके बाद कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग इस गाने पर डांस करते नजर आए। इसी बीच इन दिनों पाकिस्तान से एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक पाक सांसद इस गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, इस गाने पर जो पाकिस्तानी सांसद डांस कर रहे हैं उनका नाम आमिर लियाकत हुसैन है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायरल डांस वीडियो के हवाले से बताया कि टिप टिप बरसा पानी पर आमिर लियाकत हुसैन जबरदस्त डांस कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि यह वीडियो किसी शादी या फिर किसी अन्य कार्यक्रम का नजर आ रहा है जिसमें उनके आसपास कुछ लोग और महिलाएं दिख रही हैं।
देखिए वीडियो :-
https://twitter.com/taimoorze/status/1478698738596163587?t=LK-sFGkm-atJcJNDBHAsrg&s=19
इस वीडियो में आमिर के डांस स्टेप्स वाकई कमाल के हैं जो देखते ही बन रहे हैं। डांस की शुरुआत में उनके साथ कुछ महिलाएं भी डांस करती नजर आईं लेकिन आखिर में वे अकेले ही डांस करते दिखे। इस दौरान उनके आसपास के लोग उनके लिए तालियां और सीटियां बजाते नजर आए। लोग उनको चीयर भी कर रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके बेहतरीन डांस को रिकॉर्ड करते भी नजर आए।
रिपोर्ट्स की माने तो, आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी से सांसद हैं और वे नेशनल असेंबली में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का प्रतिनिधित्व करते हैं। आमिर लियाकत हुसैन एक टीवी होस्ट भी हैं। उनका पहले भी एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे नागिन डांस करते नजर आए थे।