NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- “पंजाब का अपमान…”

पंजाब में बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक वाले मामले को लेकर लगातार सियासत गरमा रही है। इस मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने चिंता जताने की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी पर ही तंज कसा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने देश का अपमान किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, हर कांग्रेस कार्यकर्ता और पंजाब का नागरिक अपनी देश की सुरक्षा के लिए जान लगा देगा।

सिद्धू ने आगे कहा प्रधानमंत्री जी आप भारतीय जनता पार्टी के नहीं हैं। आप सबके प्रधानमंत्री हैं। आपकी जान की कीमत इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है। आप इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का ये कहकर अपमान कर रहे हैं कि यहां आपकी जान को खतरा था। जितने तिरंगे आपने और आपकी पार्टी ने नहीं फहराए होंगे, उतने हमारे राज्य के सपूतों पर लपेटे जाते हैं।

सिद्धू ने कहा पीएम मोदी का ये कहना कि पंजाब में उनकी जान को खतरा है, वो एक ड्रामा है। मैं ये मानता हूं कि ये बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने के लिए एक कोशिश की गई थी। क्योंकि आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70 हजार कुर्सियों में 500 बंदों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एड्रेस करे। मैं सवाल करता हूं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या पंजाब पुलिस तक सीमित है? क्या इसमें आईबी, रॉ या किसी अन्य एजेंसी शामिल नहीं होती? इसमें हजारों लोग लगे होते हैं।