पीएम की सुरक्षा में चूक पर किरण बेदी ने उठाया सवाल, पूछा DGP, डीएम कहां थे, क्या यह कोई साजिश थी?
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि जब प्रधानमंत्री पंजाब में थे तब वहां के DGP और डीएम कहां थे? उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या यह कोई साजिश थी? पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल करते हुए किरण बेदी ने पूछा कि, “सबसे पहली सुरक्षा चूक वहां के डीजीपी की गैर मौजूदगी थी। राज्य के गृह मंत्री और गृह सचिव भी वहां पर मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी भी गायब रहे। क्या पीएम की सुरक्षा में चूक एक साजिश थी? यह प्रधानमंत्री पर घात लगाने का स्पष्ट मामला नज़र आता है।”
पूर्व डीजीपी ने भी उठाए सवाल
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा है कि अगर हम राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकते तो किस पर भरोसा करें? पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने कहा, “इस मामले का पूरा दोष पंजाब की पुलिस प्रशासन और पंजाब में राजनीतिक नेतृत्व के अधिकारियों को जाएगा। प्रधानमंत्री के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित नहीं करने का कोई सवाल नहीं हो सकता। अगर हम राज्य की पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं कर सकते तो हम किस पर भरोसा करें?”
क्या है मामला?
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहा प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाइओवर के ऊपर तकरीबन 20 मिनट तक रुका रहा। हालांकि एक किसान संगठन ने पीएम के काफिले को रोकने की जिम्मेदारी ली है मगर इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है।