NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बजट का लाइव अपडेट

15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर और 2 मोबाइल अस्पताल की शुरुआत की जाएगी
11:19 बजे
पोषण अभियान की केंद्र सरकार ने शुरुआत की है
11:18 बजे
ये बजट 6 स्तंभों पर आधारित है. स्वास्थ्य और कल्याण सबसे पहला स्तंभ
11:13 बजे
MSME, खनन क्षेत्र में कई टैक्स सुधार किए, इस साल कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे
11:12 बजे
MSME, खनन श्रेत्र में कई टैक्स सुधार किए, इस साल कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे
11:11 बजे
मुश्किल हालात में तैयार किया गया बजट, देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम
11:10 बजे
8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस दिया, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया
11:09 बजे
अनाज और मुफ्त रसोई गैस की व्यवस्था की
11:08 बजे
GDP का 13 परसेंट है आत्मनिर्भर भारत पैकेज
11:05 बजे
वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हूं
11:03 बजे
वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया
10:45 बजे
बजट से पहले राहुल गांधी का Tweet, ‘MSMEs, किसानों और कामगारों को रोजगार बढ़ाने के लिए सपोर्ट किया जाए. स्वास्थ्य पर बजट बढ़ाया जाए. रक्षा क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाना चाहिए.’
10:25 बजे
संसद भवन में बजट पर कैबिनेट की बैठक शुरू. बैठक में वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री मौजूद
10:12 बजे

Read it tooम्यांमार में तख्तापलट, एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा