बजट का विरोध, काले गाउन पहनकर आए कांग्रेस के सांसद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर भाषण दे रही है। इस सत्र में कांग्रेस ने बजट का विरोध किया है। सदन के अंदर कांग्रेस ने जय जवान – जय किसान के नारे लगाए। कांग्रेस के कई संसद विरोध करने का नया तरीका इख्तियार करते हुए काले गाउन में नज़र आए। कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला काले गाउन पहनकर संसद में आए।

आपको बता दे कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डरों पर जमे हुए हैं। वे इस कानून को वापस लेने की मांग भी कर रहे हैं।

शुरुआत में किसानों ने बजट सेशन के दिन संसद मार्च का एलान किया था। हालाँकि, बाद में 26 जनवरी को हुई घटना के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया गया। माना जा रहा है कि देश में नाराज चल रहे किसानों और कृषि सेक्टर के लिए केंद्र की मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. वहीं, नए कृषि कानून को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग के अलावा किसान संगठन ‘किसान सम्मान निधि’ को बढ़ाने और कर्ज माफ करने जैसी मांगों को सरकार के सामने उठा रहे हैं।

READ IT TOO- म्यांमार में तख्तापलट, एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा