NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस के 300 पुलिसकर्मी हुए कोविड पॉजिटिव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की रफ्तार अब पूरी तरह से बेकाबू हो रही है। दिल्ली सरकार की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू भी लगाए गए है। लेकिन इसके बाद भी रफ्तार पर कोई खास असर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।गौरतलब है कि बीते रविवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए।

इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है। वहीं दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की जान भी चली गई है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है। वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 23.53 फीसदी है।

वहीं बीते रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मौत के आंकड़ों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कल करीब 20 हजार केस आये थे और इससे पहले 7 मई को इतने ज्यादा केस आ चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि तब और अब में तुलना की जाये तो उस दौरान 341 मौतें हुई थी लेकिन कल इतने मामलों पर सात मौते ही हुई हैं।