NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीट बंटवारे को लेकर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने किया ऐलान, बोले- “दो-तीन दिन…”

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर सीट बंटवारे पर विचार विमर्श चल रहा है। इसी सब को लेकर अब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने बयान दिया है।

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि अगले 2-3 दिन में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ जाएगी।समाजवादी के साथ सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा भी कर दी जाएगी।

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि आज हमारी पार्टी की बैठक है। अखिलेश यादव के साथ अभी बैठक नहीं है। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हम बढ़िया से लड़ेंगे। दरअसल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच अब तक सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जयंत चौधरी इस बार किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से इतने उत्साहित हैं कि वो अखिलेश से करीब 38 सीटें मांग रहे हैं।

वहीं अखिलेश यादव उन्हें गठबंधन में सबसे ज्यादा सीट देना तो चाहते हैं लेकिन वो 30-33 सीट ही देना चाहते हैं। यूपी विधानसभा में फिलहाल आरएलडी का एक भी विधायक नहीं है। 2017 में जो एक विधायक जीते भी वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। अगर अखिलेश यादव सबसे ज्यादा सीट आरएलडी को देंगे तो ऐसा भी हो सकता है कि दूसरे सहयोगी जैसे ओपी राजभर भी ज्यादा सीटों की मांग कर सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी के 4 विधायक हैं।