NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, बिल्सी के विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने सपा का हाथ थामा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद दलबदल की रफ्तार तेज हो सकती है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने भाजपा को झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) का हाथ थाम लिया है।

बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से राधा कृष्ण शर्मा भाजपा के विधायक हैं। सपा की ओर से सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए राधा कृष्ण शर्मा की फ़ोटो साझा कर यह जानकारी दी गई है।

पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, ”माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से भाजपा विधायक राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।”

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा विधायको के टिकट कटने की आशंका की वजह से तमाम विधायकों के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। आज शाम भाजपा की चुनाव समिति की होने वाली बैठक में टिकटों पर अंतिम दौर का विचार विमर्श किया जाएगा।