NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पर्यावरण सुधार की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा भारत, भूपेंद्र यादव व जान केरी ने फोन पर की बात

भारत पर्यावरण सुधार के लिए हुए पेरिस समझौते और और ग्लासगो में लिए गए सीओपी 26 संकल्पों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यादव और केरी ने कॉप 26 के दौरान घोषित भारत के महत्त्वाकांक्षी जलवायु कार्यवाही लक्ष्यों सहित विस्तृत मुद्दों पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने चार मान्य स्तंभों: जलवायु महत्त्वाकांक्षा, वित्त जुटाने के प्रयास, संयोजन और अनुकूलन तथा वानिकी के जरिये इंडिया-यूएस क्लाइमेट ऐक्शन एंड फाइनेन्स मोबिलाइजेशन डायलॉग (सीएएफएमडी – भारत-अमेरिका जलवायु कार्यवाही और वित्तीय एकजुटता संवाद) को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

यादव ने एल.आई.एफ.ई (लाइफस्टाइल फॉर एनवॉयरनेमेंट–जलवायु अनुकूल जीवनशैली) पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि ग्लासगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान का मंत्र दिया था।

दोनों नेताओं ने मेजर इकोनॉमीज फोरम (एमईएफ–प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का मंच) की आगामी बैठक के बारे में भी चर्चा की।