यूपी चुनाव 2022: किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी छोड़ चुके अवतार सिंह भड़ाना रालोद में हुए शामिल

पश्चमी यूपी के बड़े नेता और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) में शामिल हो गए। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी का दामन थाम लिया। आरएलडी के ट्विटर हैंडल से दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी गई।

पश्चिमी यूपी के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पिछले साल किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। मेरठ और फरीदाबाद से सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना किसान आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय रहे। उन्हें गुर्जर समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है। वह पिछले कुछ समय से समुदाय को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे हुए थे।

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। हालांकि, दोनों पार्टियों में अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आरएलडी सूत्रों के अनुसार एक बार फिर मीरापुर से भड़ाना रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।