80:20 की लड़ाई पर बोले अखिलेश, कहा- भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं 20 फीसदी लोग
इन दिनों उत्तर प्रदेश ’80:20′ की चर्चा खूब हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव को 80:20 की लड़ाई बताए जाने के बाद से ही जहां एक तरफ विपक्ष इसे ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ करने का प्रयास बता रहा है तो अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 80 समाजवादी पार्टी के साथ है और 20 भाजपा के खिलाफ।
मंगलवार शाम अखिलेश यादव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि, ”सच्चाई यह है कि 80 फीसदी जनता भाजपा के विरोध में है और समाजवादी पार्टी और गठबंधन के साथ है। और 20 फीसदी लोग उनको सत्ता से हटाना चाहती है। तो 80 फीसदी जनता जब सपा के साथ है और 20 फीसदी भाजपा के खिलाफ है तो बताइए उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होगी या नहीं होगी? कभी-कभी भाजपा कहती है कि उनको उत्तर प्रदेश में तीन चौथाई सीट मिलने वाली है, वह तीन-चौथाई नहीं है, वह बता रहे हैं कि यूपी में भाजपा को 3 या 4 सीटें ही मिलने वाली हैं।”
योगी ने समझाया था क्या कहा था 80:20 का मतलब
सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि इस चुनाव में 80:20 की लड़ाई है। सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा कि यह चुनाव के परिणाम में नज़र आएगा। योगी ने कहा कि, ”ये 20 प्रतिशत लोग वो हैं, जो रामजन्मभूमि के खिलाफ हैं। काशी विश्वनाथ धाम के खिलाफ हैं। मथुरा वृंदावन के भव्य स्वरूप के खिलाफ हैं। ये 20 फीसदी लोगों की पीड़ा माफियाओं के साथ है। इनकी पीड़ा पेशेवर अपराधियों के साथ जुड़ी हुई है। इन लोगो की संवेदना पेशेवर आतंकवादियों के साथ जुड़ी हुई है।” एक अन्य सवाल का जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो लोग हिंदू विरोधी हैं, वे राष्ट्र विरोधी भी हैं।