निर्मला सीतारमण : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये देने का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35,000 रूपए का ऐलान किया हैं। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि स्वाथ्य और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये का किया गया हैं। स्वाथ्य सेक्टर देश की सबसे बड़ी नींव है , जिसके जरिये लोगो को और भी अच्छी स्वाथ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही अगर देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहेगा तो देश भी उन्नति की और आगे बढ़ेगा।
बजट 2021 की मुख्य बाते :
- वर्ष 2020-21 में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ रुपए खर्च किया।
- इस वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है।
- स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है।
- निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट 6 स्तंभों पर टिका है।
- जिनमें शामिल है, स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।
- आत्मनिर्भर पैकेजों को बढ़ाया गया।
- बीमा क्षेत्र में 74 फीसदी किया गया FDI
- वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया हैं।
- डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट शुरू करेंगे, जिसके तहत तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों।
ये भी पढ़े : बजट लाइव अपडेट्स : कांग्रेस ने संसद में बजट का किया विरोध