यूपी विधानसभा चुनाव- सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर कसा तंज, बोले- “क्रिकेट खेलना नहीं आता…”
उत्तर प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से राजनीतिक पार्टियों के बीच दलबदल और फेरबदल का खेल भी शुरू हो चुका है।
पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने आज सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी पर तंज कसने से नहीं चूके।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। हालांकि हमारे सीएम को क्रिकेट खेलना नहीं आता। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वह जहां भी जाते हैं, सरकार बनती है। इस बार भी वह अपने साथ भारी संख्या में नेताओं को लेकर आए हैं।
साथ ही अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि “80 बनाम 20” से उनका मतलब है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी सीटें मिलेंगी, जबकि बाकी 80 प्रतिशत सपा को मिलेगी। आज की भीड़ देखकर लगता है कि अब उनको वह भी मिलना मुश्किल होगा। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा अन्य भाजपा विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौर्य के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा। यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े ही हो गये। जिन जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गये होंगे।’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है।