NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP ELECTION 2022: टिकट ना मिलने पर बसपा नेता फूट-फूट कर रोए, लगाया यह आरोप, देखिए वीडियो

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। रोजाना पार्टी टिकट को लेकर खींचतान और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे मुजफ्फरनगर की चरथवल सीट से टिकट नहीं मिलने पर बसपा के एक नेता शहर कोतवाली में फूट-फूट कर रो पड़े।

दरअसल, नेता का नाम अरशद राणा है। इन्होंने पुलिस के सामने रोते हुए आरोप लगया है कि बसपा नेताओं को दो साल पहले 67 लाख रुपये टिकट के लिए दिए थे। उसके बाद भी उनके जानकारी के बिना उनका टिकट काट दिया। आगे उन्होंने कहा कि उनके रुपये भी वापस नहीं किए और उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे।अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

आपको बता दें कि चरथवल विधानसभा क्षेत्र के दधेडू गांव निवासी अरशद राणा लंबे समय से बसपा में सक्रिय नेता हैं। उनकी पत्नी ने भी बसपा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था। पिछले लंबे समय से राणा पार्टी का टिकट पाने की उम्मीद में थे।

एक दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चरथावल विधानसभा सीट से पार्टी ने सलमान सईद को उतारा है। सलमान सईद प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां के बेटे और कांग्रेस नेता हैं।