NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम केजरीवाल ने किया मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान, इस नेता को बताया पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए है। ऐसे में लंबे समय से आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम फेस पर चर्चा तेज है। साथ ही इसको लेकर कई नाम भी सामने आ रहे थे। लेकिन आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी नामों को नकारते हुए पार्टी के लिए सीएम चेहरे का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

दरअसल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भगवंत मान के नाम पर मुहर लगा दी है। पंजाब में आम आदमी का चेहरा अब भगवंत मान ही होंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भगवंत मान ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि 21 लाख से ज्यादा लोगों अपनी राय दी, जिसमें 93 फीसदी लोगों ने भगवंत मान के पक्ष में वोट दिया। जबकि तीन फीसदी लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वोट किया।

सीएम केजरीवाल ने आगे यह भी कहा कि, ‘पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ पंजाब सीएम और AAP का सीएम चेहरा भगवंत मान जी हैं।’ ये एलान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को गले लगाकर बधाई दी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है। अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं। जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है। युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है। हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं।