Budget 2021 के मुख्य बिंदु
Budget 2021 के मुख्य बिंदु
-इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
-बजट 2021 में कृषि और इंफ्रा सेस लगाया गया
-पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगा
-डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगा
-अगर बैंक डूबे तो 5 लाख रुपये सुरक्षित
-गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी
-गेहूं की MSP डेढ़ गुना की गई
-7 साल में दोगुने से ज्यादा धान खरीदा
-किसानों को उनकी फसल के लिए MSP से 1.5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी, किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए
-विनिवेश कामों में और तेजी लाएंगे, BPCL, CONCOR को भी सरकार बेचेगी
-इसी वित्त वर्ष में LIC का IPO लाया जाएगा
-बैंकों की NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान हुआ
-सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी
-इंफ्रा सेक्टर पर 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
-बैंकों की NPA की समस्या से निपटने के लिए ‘बैड बैंक’ का ऐलान किया गया
-इंश्योरेंस सेक्टर में 74 परसेंट FDI को मंजूरी मिली
-ग्राहक अब मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे
-उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ को फायदा पहुंचा, अब 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाएगा
-जम्मू कश्मीर में गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी
-7 बड़े पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स को PPP के तहत दिया जाएगा
-वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य
Read it too– Budget 2021: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा