NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले, 8 माह का  रिकॉर्ड टूटा

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के आने वाले मामले अब तीन लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 491 लोगों की मौत हुई और 2,23,990 मरीज रिकवर भी हुए हैं। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को कोरोना संक्रमण के 19,35,180 सैंपलों की टेस्ट की गई थी। वहीं 19 जनवरी तक 70,93,56,830 सैंपल की टेस्ट की जा चुकी है।

बता दें, लगभग आठ महीने बाद देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 15 मई 2021 को 3,11,077 मामले सामने आए थे।

अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है। जिसके बाद पाजिटिविटी रेट 16.41% हो गया है। वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रोन के मरीजों में आज 3.63% का बढतोरी देखने को मिला है।