24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले, 8 माह का रिकॉर्ड टूटा
देशभर में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के आने वाले मामले अब तीन लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 491 लोगों की मौत हुई और 2,23,990 मरीज रिकवर भी हुए हैं। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को कोरोना संक्रमण के 19,35,180 सैंपलों की टेस्ट की गई थी। वहीं 19 जनवरी तक 70,93,56,830 सैंपल की टेस्ट की जा चुकी है।
India reports 3,17,532 new COVID cases, 491 deaths, and 2,23,990 recoveries in the last 24 hours.
Active case: 19,24,051
Daily positivity rate: 16.41%9,287 total Omicron cases detected so far; an increase of 3.63% since yesterday pic.twitter.com/L4KnawIEAd
— ANI (@ANI) January 20, 2022
बता दें, लगभग आठ महीने बाद देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 15 मई 2021 को 3,11,077 मामले सामने आए थे।
अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है। जिसके बाद पाजिटिविटी रेट 16.41% हो गया है। वहीं, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 9,287 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रोन के मरीजों में आज 3.63% का बढतोरी देखने को मिला है।